परम पूज्य श्री श्री वामनाश्रम महास्वामीजी के पावन सान्निध्य में श्री गुरुमठ द्वारा समाज में आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में विविध सेवाएं निरंतर की जा रही हैं।
गुरुमठ में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, सत्संग व वैदिक परंपराओं का पालन होता है। प्रमुख धार्मिक आयोजनों के साथ मंदिरों की स्थापना भी की गई है।
प्राथमिक विद्यालय और वेद शास्त्र पाठशाला के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। बाल संस्कार केंद्रों द्वारा बच्चों में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का विकास किया जाता है।
हर दिन अन्नदान, गोशाला संचालन और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसायिक जागरूकता के कार्यक्रम कई राज्यों में सक्रिय हैं।
युवा सम्मेलनों, कार्यशालाओं और व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन होता है। महिलाओं के लिए मातृ महासम्मेलन, योग शिविर और सत्संग आयोजित किए जाते हैं।
पुष्करिणी तीर्थ, पाठशाला भवन आदि का जीर्णोद्धार किया गया है। भविष्य की परियोजनाओं हेतु भूमि अधिग्रहण और गोकर्ण व अंगडी में शाखा मठों की स्थापना की गई है।